भविष्य की तकनीकों में करियर बनाने में क्रांतिकारी बदलाव होगा -विशेषज्ञ  - News 360 Broadcast
  भविष्य की तकनीकों में करियर बनाने में क्रांतिकारी बदलाव होगा -विशेषज्ञ 

  भविष्य की तकनीकों में करियर बनाने में क्रांतिकारी बदलाव होगा -विशेषज्ञ 

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ) : Technologies of the future will revolutionize making a career – Experts : डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के एसोसीएट प्रोफैसर डा. नवीन बिलंदी ने कहा कि भविष्य की तकनीकों में करियर बनाने के सुनहरे अवसर है और यह अविष्कार देश को प्रगति के पथ पर और आगे ले जाने के लिए तैयार है। स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दो दिवसीय करियर काउंसिलिंग स्पार्क मेले के दौरान एसोसिएट प्रोफेसर डा. नवीन बिलंदी ने विद्यार्थियों को ‘एपलीकेशन आफ वायरलेस नेटवर्क ‘ विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्पार्क मेले के दौरान विभिन्न करियर विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, जेनेटिक इंजीनियरिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी, सेंसर टेक्नोलॉजी, ऑटोमेशन, हैंड टूल्स मैन्युफैक्चरिंग, स्किल इंडिया मिशन, बिजनेस मैनेजमेंट और अन्य क्षेत्रों में करियर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इन क्षेत्रों में करियर के कई अवसर है क्योंकि आने वाले दशक काफी हद तक इन तकनीकों पर निर्भर होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य की इन नवीनतम तकनीकों से जुड़कर युवा देश को अन्य देशों से आगे ले जाएंगे। इस दौरान विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी विशेषज्ञों ने दिए। इस मौके पर डा. बी.आर.अंबेडकर नैशनल इंटीच्यूट आफ टैकनालाजी, जालंधर की प्रोफेसर सोनिया चावला ने एंटरपनियोरशिप और स्टार्ट-अप के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जबकि केंद्रीय हस्त उपकरण संस्थान के डायरैक्टर डा. सरबजीत सिंह ने स्किल अपग्रेडेशन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी तरह डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से सहायक प्रोफेसर डा मेघा मुंजाल शर्मा और जीनए यूनिवर्सिटी से डा. प्रवीण कलसी में व्यवसाय में मौजूद अवसरों औऱ डा.सुरजीत लाल ने शार्ट टर्म कोर्स के बारे में जानकारी दी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)