SGL अस्पताल के माहिर डॉक्टरों की टीम ने 31 सप्ताह की जुड़वां बच्चियों को दिया जीवन दान

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/स्वास्थ्य)

जालंधर: शहर में बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एसजीएल सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल अस्पताल में 31 सप्ताह की जुड़वां बच्चियों की जान बचाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नील खन्ना ने कहा कि बच्चियों का केस बहुत मुश्किल था। बच्चियों का वजन कम था और उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। समय से पहले जन्म के कारण कई अन्य जन्मजात दोष भी थे।

वहीं अस्पताल की बच्चों की डॉक्टर शिवानी बंसल ने बच्चियों के पुनर्वास के लिए कड़ी मेहनत की, जो सफल रही। अस्पताल के उपाध्यक्ष और सीईओ. मनिंदरपाल सिंह रियाड़ ने दोनों डॉक्टरों की प्रशंसा करते हुए कहा किअस्पताल में नवजात बच्चों के लिए आधुनिक तकनीक से सुसज्जित आईसीयू उपलब्ध है। अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव है जो कि बहुत ही बहुत कम दरों पर और नई तकनीक से किया जा सकता है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने Tech-CT AI बेस्ड टेक्निकल फेस्ट में पाया पहला स्थान

विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया भगोड़ा मैनेजर, बैंक के साथ की थी लाखों की हेराफेरी

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं