न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: संस्कृति केएमवी स्कूल में भूतपूर्व राष्ट्रपति, अध्यापक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि स्वरुप एवं समाज में शिक्षकों के गहन योगदान को देखते हुए शिक्षक दिवस अपार उत्साह और जोश से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक गायन प्रस्तुति के साथ हुई। छात्रों ने अपनी शालीनता और सटीकता से अध्यापकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य कला की सार्वभौमिक भाषा के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त किया। आयोजन में शिक्षक-छात्र के सार को समाहित करते हुए एक मार्मिक नाटक प्रस्तुतिकरण द्वारा शिक्षकों के असंख्य बलिदानों और अथक समर्पण को चित्रित किया। विशेष रूप से आयोजित आकर्षक खेलों की श्रृंखला ने दिन को और भी जीवंत बनाते हुए शिक्षकों के लिए माहौल को सौहार्दपूर्ण और आनंद से भर दिया।
वहीं छात्रों ने अपनी रचनात्मक कौशल एवं विभिन्न शिल्प गतिविधियों से कार्ड, बुकमार्क, कलात्मक पेन स्टैंड उपहार स्वरूप प्रदान करते हुए शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता और श्रद्धा को स्पष्ट किया। रचना मोंगा (प्रिंसिपल) ने भूतपूर्व राष्ट्रपति, दार्शनिक एवं अध्यापक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ शिक्षण के गुणों का बड़े ही प्रभावशाली ढंग से बखान किया, शिक्षकों की भावी पीढ़ियों के निर्माण में अथक प्रयास अटूट प्रतिबद्धता के लिए गहरी सराहना व्यक्त करती है। समग्र शिक्षा का उद्देश्य अपने छात्रों के चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना हमारे अध्यापकों का ध्येय है।