सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तलाक के लिए अब Couple को नहीं करना होगा 6 महीने इंतजार - News 360 Broadcast
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तलाक के लिए अब Couple को नहीं करना होगा 6 महीने इंतजार

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तलाक के लिए अब Couple को नहीं करना होगा 6 महीने इंतजार

Listen to this article

NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE
                                            DOABA NEWSLINE COMING…
NEWS360BROADCAST

नई दिल्ली: Supreme Court’s big decision, now couple will not have to wait 6 months for divorce: देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने अब तलाक पर एक बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला पांच जजों के एक बैच ने किया। इस फैसले के अनुसार जिन शादियों के बचने की उम्मीद न के बराबर हो उन्हें माननीय कोर्ट खुद अपनी पावर्स का इस्तेमाल कर खत्म कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने अब यह फैसला लिया है कि जिन शादियों में सुधार की गुंजाइश न बची हो उन कपल को 6 महीने की प्रतीक्षा अवधि के इंतजार की जरूरत नहीं है। बता दें कि सविंधान के अनुछेद 142 के तहत सुप्रीम कोर्ट को शक्तियां मिली हुई हैं कि वह आपसी सहमति से तलाक के चाहवान पति-पत्नी को बिना फॅमिली कोर्ट भेजे अलग रहने के आदेश दे सकती है।

यहां जस्टिस संजय किशन कॉल की बैच ने कहा कि यदि दम्पति में आपसी सहमति हो तो कुछ शर्तों के साथ तलाक के लिए जरुरी 6 महीने की प्रतीक्षा अवधि को अब खत्म किया जा सकता है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)