
सुखू सरकार का हिमाचल की जनता को बड़ा झटका, आज से महंगी हुई बिजली
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE
DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST
शिमला: Sukhu government’s big blow to the people of Himachal, electricity becomes costlier from today: पंजाब के पडोसी राज्य हिमांचल में सुक्खू सरकार ने आम लोगों को एक बड़ा झटका दिया है। राज्य में बिजली के दाम बड़ा दिए गए हैं। बिजली के यह दाम 1 अप्रैल यानि आज से हिमाचल में लागू होंगे। आपको बता दें कि सुखू सरकार ने हिमाचल में बिजली 22 पैसे प्रति यूनिट की दर बढ़ा दी है। यह आदेश बिजली नियामक आयोग की तरफ से जारी किए गए हैं।
दरअसल हिमाचल प्रदेश की जनता तो 300 यूनिट फ्री बिजली का इंतजार कर रही थी। लेकिन इसी बीच बिजली महंगी करके सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया। अब व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को कॉन्ट्रैक्टड डिमांड के हिसाब से 22 से 26 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी मिलेगी।
राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने बीते दिन वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नई बिजली दर्रों का ऐलान किया। उन्होंने यह भी बताया की ये रेट 1 अप्रैल से लागू होंगे।
इसके अलावा प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों के लिए 12 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली की दरें बढ़ाई गईं है। आयोग ने बताया कि बिजली बोर्ड को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6,595 करोड़ के राजस्व की जरूरत है।