
लतीफ पुरा में लोगों का दुखड़ा सुनने पहुंचे सुखपाल सिंह खेहरा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Sukhpal Singh Khehra reached Latif Pura to listen to the grievances of the people : पंजाब राज्य के जिला मुख्यालय जालंधर के अंतर्गत विगत दिनों सरकारी जमीन कब्जा मुक्त करवाने की कार्यवाही के बाद लोग सामान सहित सड़कों पर रह रहे हैं एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तथा संगठन उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं। संगठनों ने प्रकार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। बुधवार को कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा लतीफ पुरा लोगों का दुखड़ा सुनने के लिए पहुंचे एवं लोगों ने उनसे मदद मांगी।