
Students के सर्वपक्षीय विकास के लिए ऐसे प्रोग्राम बेहद महत्वपूर्ण: प्रो. अतिमा शर्मा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Such programs are very important for the all-round development of the students: Prof. Atima Sharma:जालंधर के कन्या महाविद्यालय में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आई.टी. यूफोरिया एंड ब्रेनस्ट्रोम का सफल आयोजन करवाया गया। यह आयोजन कॉलेज के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस द्वारा संयुक्त रूप से करवाया गया। इस प्रतियोगिता में पंजाब भर के 16 कॉलेजों से 300 से भी अधिक विद्यार्थियों की शिरकत की।
इस प्रोग्राम में विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की। विद्यार्थियों से संबोधित होते हुए मैडम प्रिंसिपल ने कहा कि मौजूद समय में छात्रों का सर्वपक्षीय विकास समय की ज़रूरत है तथा ऐसे आयोजन उन्हें ना केवल निरंतर बदलते एवं विकसित होते इस संसार की जानकारी प्रदान करते हैं बल्कि यह वाकीयों के साथ साझा करने के लिए एक उत्तम मंच प्रदान करने के इलावा प्रतियोगिता के इस युग में प्रयासरत रहने की भावना पैदा करने में भी सहायक साबित होते है।
इस प्रोग्राम के दौरान बिजनेस टाइकूनज़, क्विज़ार्ड, ऐपिक वॉल, औड टू कोड, नेट सेवी,आप की अदालत, आईज़ ऑन यू-ग्रुप डिस्कशन, मूविंग फीट- कोरियोग्राफी रैंप वॉक एडवरटाइजमेंट, इनोवेटिव स्टार्टअपस-डेयर टु डेवेलप, डिजाइन थिंकिंग, कोलोरील आदि जैसी 12 विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता एवं प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।
टेक्निकल मैनेजरियल तथा संस्कृतिक प्रस्तुतियों से भरपूर इस कार्यक्रम के द्वारा सभी प्रतिभागियों ने अपनी लाजवाब प्रस्तुति से सभी का दिल जीता । रैंप पर वॉक कर प्रतिभागियों ने जहां अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए हैंडबैग, घड़ी, परफ्यूम इत्यादि पर विज्ञापनों को प्रस्तुत किया वहीं साथ ही बिजनेस टायकूनस प्रतियोगिता में अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बेहद दिलचस्प आइडियाज़ प्रभावशाली ढंग से पेश की ।
इसके साथ ही कोरियोग्राफी प्रतियोगिता में डिजिटल इंडिया थीम पर प्रतिभागियों ने प्रस्तुति देते हुए सभी को आकर्षित किया । इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए मैडम प्रिंसिपल ने डॉ. नीरज मेनी अध्यक्षा कॉमर्स विभाग, डॉ. सुमन खुराना अध्यक्षा कंप्यूटर साइंस विभाग एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भरपूर प्रशंसा की ।