”सरदार 2” फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा, शूटिंग के दौरान ऊंचाई से गिरकर स्टंटमैन की मौत

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

बॉलीवुड: मायानगरी से आज एक बेहद दुखभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘सरदार 2’ की शूटिंग के दौरान सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में 54 साल के सीनियर स्टंटमैन एलुमलाई की मौत हो गई है। स्टंटमैन की मौत की खबर से पूरी फिल्म नगरी गहरे शॉक में है। एलुमलाई की मौत से जहां सेट पर मातम पसरा हुआ है, वहीं उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

दरअसल, सरदार 2 फिल्म का शूट चेन्नई के एलवी प्रसाद स्टूडियो में चल रहा था। जहां मंगलवार को स्टंटमैन एलुमलाई मूवी ‘सरदार 2’ के लिए स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, तभी एलवी प्रसाद लैब परिसर में सेफ्टी की कमी के चलते वो 20 फीट से नीचे गिर गए। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार नीचे गिरने से स्टंटमैन के सीने के आसपास काफी चोट आई थी। उनके फेफड़ों को गंभीर चोट लगी थी। बता दें कि एलुमलाई काफी जाने-माने स्टंटमैन थे और उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, विजय, अजीत कुमार के लिए कई मूवीज में स्टंट किए थे। वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

Met Gala में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बढ़ाई पंजाबियों की शान, महाराजा लुक से रेड कार्पेट में की एंट्री

पंजाबी Singer दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कंसर्ट पर फिर लगी पाबंदियां, 14 दिसंबर को हैं कॉन्सर्ट

मशहूर पंजाबी सिंगर पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, लाइव शो के दौरान स्टेज पर चढ़ युवक ने गले से पकड़ा