
DAV कॉलेज जालंधर में स्वीप अभियान के तहत विद्यार्थियों के वोट बनवाए गए
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Students’ votes were made under the sweep campaign in DAV College Jalandhar : डिप्टी कमिश्नर सह जिला चुनाव अधिकारी जालंधर के आदेशानुसार स्वीप अभियान के तहत हल्का उत्तर (36 जालंधर) के अंतर्गत डीएवी कॉलेज जालंधर में नव पात्र विद्यार्थियों के वोट बनवाए गए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अभियान के दौरान वोट के लिए नामांकन कराने वाले छात्रों से भी कहा कि वे इसे अन्य योग्य छात्रों के साथ साझा करें और वे भी अपने वोट का पंजीकरण कराने आएं ताकि हमारे लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाया जा सके। इस अवसर पर प्रो. एसके मिड्डा, प्रो. कुलदीप खुल्लर, प्रो. साहिब सिंह, प्रो. गगन मदान भी मौजूद थे।