IGNOU में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स जरूर पढ़ें यह खबर...इस तारीख तक भर सकेंगे आवेदन फॉर्म - News 360 Broadcast
IGNOU में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स जरूर पढ़ें यह खबर…इस तारीख तक भर सकेंगे आवेदन फॉर्म

IGNOU में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स जरूर पढ़ें यह खबर…इस तारीख तक भर सकेंगे आवेदन फॉर्म

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

देश:Students taking admission in IGNOU must read this news…till this date they will be able to fill the application form:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), शिक्षा मंत्रालय ने जुलाई 2023 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश के लिए पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 30 जून है।

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है।

स्नातक पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है। डिप्लोमा के लिए 12वीं पास तथा पीजी डिप्लोमा के लिए स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र (योग्य होने पर) की स्कैन कॉपी होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अध्ययन का तरीका, प्रोग्राम का प्रकार, मुख्य विषय की जानकारी भरनी होगी। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर उसे सुधारने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इग्नू में दाखिला लेने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in के माध्यम से मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)