न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)
जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में सर्वदा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं। बीए साइकोलॉजी ऑनर्स 3rd सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले 10 में से 5 स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके कॉलेज को गौरवान्वित किया।
छात्रा असमी कालिया ने 74/100 अंक प्राप्त करके तृतीय, संदीप सिंह ने 73 अंक प्राप्त करके चतुर्थ, इशवीन कौर ने 72 अंक प्राप्त करके पांचवा, लक्षिता जोशी ने 62 अंक प्राप्त करके आठवां, तथा विशाल भारती एवं कशिश कोहली ने 61 अंक प्राप्त करके नौवां स्थान हासिल किया।
वहीं कॉलेज प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह मेहनत करते रहेंगे तभी वो जीवन में सफलता को हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने साइकोलॉजी विभाग की प्राध्यापिका मैडम निहारिका एवं मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना की।