
KMV कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने दि स्टोरी टेलर्स प्रतियोगिता के द्वारा दिखाई अपनी बेमिसाल सृजनात्मकता
जालंधर: KMV कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के अंग्रेज़ी विभाग एवं स्टूडेंट वेलफेयर विभागके द्वारा संयुक्त रूप से छात्राओं के लिए दी स्टोरी टेलर्स-सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में 10+1 एवं 10+2 (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) की छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लेते हुए बखूबी अपनी बेमिसाल सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। पर्यावरण, सामाजिक रिश्ते, शिक्षा देशा आदि जैसे विषयों को आधार बनाकर छात्राओं ने बेहद खूबसूरती के साथ अपनी कहानियों को प्रस्तुत किया।
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां जहां छात्राओं के हुनर एवं रचनात्मकता को विकसित करने में सहायक साबित होती है वहीं साथ ही उनमें आत्मविश्वास को भी पैदा करती हैं। इस प्रतियोगिता में छात्राओं की रुचि की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल के द्वारा समय- समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिसके साथ छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए गंभीर प्रयत्न किए जा सकें।
इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, श्रीमती वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर और श्रीमती आनंद प्रभा, इंचार्ज, के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ-साथ सभी प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की. उल्लेखनीय है कि जहां समूह विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए वहीं साथ ही श्रेष्ठ कहानियों को के.एम.वी. एक्सप्रेशंस ब्लॉग में भी प्रकाशित किया जाएगा।