KMV कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी ओलंपियाड में जीता स्वर्ण पदक

छात्राओं ने ओलंपियाड में हासिल किया प्रथम स्थान

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर का कन्या महाविद्यालय कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमेशा वि‌द्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित करता रहता है। गतिविधियों की श्रृंखला को जारी रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय अग्रेजी ओलपियाड (आईईओ) का आयोजन किया गया, जिसमें 20 से अधिक कॉलेजिएट विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया। प्रतिभाशाली केएमवी विद्यार्थियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त करके संस्थान का नाम रोशन किया और विशिष्टता और उत्कृष्टता के स्वर्ण पदक जीते। 10+2 ह्यूमैनिटीज की काम्या चड्‌ढा और 10+1 कॉमर्स की सलोनी ने उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक जीता और प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इन सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को भागीदारी के प्रमाण पत्र, विस्तृत प्रतिशत चार्ट और छात्र प्रदर्शन रिपोर्ट दी गई। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अतिमा शर्मा द्विवेदी ने उनकी उपलब्धि की प्रशंसा की तथा परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डॉ. नीतू चोपड़ा को तथा विजेताओं को बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की परीक्षाएं विद्यार्थियों को कई अन्य परीक्षाओं के लिए तैयार करती हैं तथा अंग्रेजी भाषा की दक्षता की पहचान करने तथा उसे बेहतर बनाने में ये अवसर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related posts

सेंट सोल्जर ग्रुप ने प्रिया अंबेडकर (पहाड़ों की रानी) को किया सम्मानित

KMV ने लिटमैनिया-25 का किया आयोजन, छात्राओं ने किया अपनी साहित्यिक प्रतिभा का प्रदर्शन

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के छात्र ने इंस्पायर मानक अवार्ड जीतकर हासिल की ₹10,000 की ईनाम राशि