इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों के विद्यार्थियों ने 17वीं इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां तथा कैंट जंडियाला रोड के छात्रों द्वारा गत दिनों बटाला में आयोजित 17वीं इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। जहां लोहारां से अभिजीत सिंह और सुखमनी ने अपने-अपने वर्ग में उत्कृष्ट कौशल और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते, जबकि भाविका बब्बर और एंजल चहल ने अपने प्रभावशाली कराटे कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीते। कैंट जंडियाला रोड के छात्र प्रथम सूद ने स्वर्ण तथा जयेश ने रजत पदक प्राप्त किया।

इन छात्रों ने नवांशहर में आयोजित तीसरी अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 4 देशों- भारत, भूटान, श्रीलंका और नेपाल के शीर्ष कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें अभिजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि एंजेल चहल ने रजत पदक हासिल किया। हितेन गिल, सुखमनी कौर और भाविका बब्बर ने कांस्य पदक जीते। वहीं कैंट जंडियाला रोड के जयेश ने स्वर्ण तथा प्रथम सूद ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

Related posts

DAV कॉलेज की NSS इकाई और रेड रिबन क्लब ने मनाया World Aids Day

मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज को मिला पंजाब के सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक का खिताब

KMV की प्रिंसिपल ने कॉलेज की राष्ट्रीय चैंपियन शरणजीत कौर को किया सम्मानित