इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 5600; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 129.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 44;

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां के स्पोर्ट्स हब के शूटिंग रेंज के सक्षम प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के तहत, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया। पंजाब केसरी द्वारा आयोजित 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता पुलिस डीएवी स्कूल जालंधर में आयोजित की गई। छठी कक्षा के सारांश शर्मा को एयर पिस्टल शूटिंग (सब-यूथ कैटेगिरी) में स्वर्ण पदक मिला। ग्रेड IX (युवा वर्ग) के एकमवीर सिंह (यूथ कैटेगिरी) व ग्रेड V (सब-यूथ कैटेगिरी) के रुद्रांश बहल दोनों को एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक मिले।

वहीं दसवीं कक्षा के मनराज सिंह (यूथ कैटेगिरी) को राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक मिला। टीम ने शूटिंग चैम्पियनशिप ट्रॉफ़ी जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। इनोसेंट हार्ट्स लोहारां की प्रिंसिपल मिस शालू सहगल ने संजीव(स्पोर्ट्स एचओडी, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल), जगजीत सिंह (एचओडी स्पोर्ट्स लोहारां) तथा अंकुश शर्मा (ट्रेनर ऑफ़ शूटिंग रेंज) को उनकी कड़ी मेहनत और विजेताओं को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी तथा उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम