HMV कॉलेज की छात्राओं ने प्लेसमेंट ड्राइव में स्थापित किया नया कीर्तिमान

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय ने शैक्षणिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और करियर उन्मुख शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर अपनी सशक्त पहचान को सुदृढ़ किया। कॉलेज एकेडमी द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में एचएमवी की कुल 23 छात्राओं ने विभिन्न कठोर चयन चरणों को पार कर सफलता प्राप्त कर अपना व महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

इन चयनित छात्राओं ने अकाउंटस, क्रेडिट कंट्रोल विभाग, आईटी, सेल्स तथा वेब डिजाइनिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्तियां प्राप्त की जो उनकी बहुआयामी प्रतिभा और व्यावसायिक दक्षता को दर्शाता है। विशिष्ट रूप से बी. वॉक (बीएफएस) की छात्रा तमन्ना का नॉलेज एकेडमी के दुबई कार्यालय में चयन संस्थान के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।

कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने इस उपलब्धि पर चयनित छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता वास्तव में एचएमवी की उद्योगोन्मुख शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं समर्पित शिक्षण प्रणाली का प्रतिफल है। उन्होंने प्लेसमेंट अध्यक्ष जगजीत भाटिया के प्रयासों की सराहना की जिनके मार्गदर्शन से छात्राओं को श्रेष्ठ करियर उपलब्धियों के अवसर प्राप्त हुए। इस अवसर पर संगीता भंडारी, डॉ. रमा शर्मा, शेफाली कश्यप, नवनीता, आशीष एवं परमिंदर सिंह भी उपस्थित रहे।

Related posts

HMV कॉलेज में 2 दिवसीय जिला स्तरीय स्किलिंग कार्यशाला का सफल समापन

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने ‘वीर बाल दिवस’ पर चारों साहिबज़ादों को अर्पित की श्रद्धांजलि

HMV कॉलेज ने इको क्लबस के उद्देश्यों के साथ जिला स्तरीय स्किलिंग कार्यशाला का किया आयोजन