APJ कॉलेज के 16वें इंटर स्कूल टेक फेस्ट में पंजाब के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने की प्रतिभागिता

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स में आयोजित 16वें इंटर स्कूल टेक फेस्ट में पंजाब के विभिन्न स्कूलों के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर जालंधर मैडम गुरिंदरजीत कौर तथा समापन-समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एपीजे एजुकेशन की निदेशक डॉ सुचरिता शर्मा उपस्थित हुई। कार्यक्रम का आगाज़ वंदे मातरम से किया गया। अतिथिवृंद का अभिनंदन करते हुए डॉ नीरजा ढींगरा ने कहा कि आपका आगमन निश्चित रूप से पंजाब के विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी होगा।

वहीं कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ ढींगरा ने कहा कि एपीजे कॉलेज अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी की प्रेरणा, एपीजे एजुकेशन,एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुसंस्कृत, उर्जावान, कर्तव्यनिष्ठ, दूरदर्शी सुषमा पॉल बर्लिया के निर्देशन में तथा को-ओनर एंड डायरेक्टर फैमिली बिज़नेस बोर्ड एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप, लीड एजुकेशन वर्टिकल ऑफिस बियरर एपीजे एजुकेशन डॉ नेहा बर्लिया के प्रोत्साहन से उच्च स्तरीय समारोहों का आयोजन करता ही रहता है।

उन्होंने डॉ सुचरिता का स्वागत करते हुए कहा कि इनके मार्गदर्शन में एपीजे कॉलेज ने न केवल शैक्षणिक, ललित कलाओं बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में भी बुलंदियों को छुआ है और इनकी निरंतर मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज को विशेष पहचान दिलाई है। मैडम गुरिंदरजीत कौर का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा जिस तरह जालंधर के शिक्षातंत्र को अद्यातन तकनीक से लैस कर सुचारू रूप से चलाने
के लिए आप अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है वह वास्तव में श्लाघा योग्य है। कॉलेज की 50 वर्ष की विकास यात्रा पर आधारित “सॉरिंग हाइ इज़ माई नेचर” थीम पर आधारित वीडियो दिखलाई गई।

डॉ सुचरिता शर्मा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने जिंदगी के 41 वर्ष एपीजे कॉलेज में बिताते हुए सुषमा पाल बर्लिया के निर्देशन में निरंतर यहां से बहुत कुछ सीखते हुए न केवल अपने जीवन के ध्येय को प्राप्त किया है बल्कि निरंतर काम करते रहने के जुनून को भी अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है। मैडम गुरिंदरजीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से रूबरू होने का सुनहरी अवसर प्राप्त हुआ और जिस तरह से कॉलेज ने अपनी विरासत को संभाल कर एवं सहज कर रखा है वह वास्तव में सराहनीय है उन्होंने कहा शिक्षा का मूल उद्देश्य सत्यम शिवम् सुंदरम के संगम से एक अच्छे मानव का निर्माण करना है ।

उन्होंने कहा कि आज प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में बहुत बड़ा फासला आ रहा है जिसको पाटने की बहुत जरूरत है अगर हम विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार देंगे तो निश्चित रूप से वे इस फासले को मिटा पर एक अच्छे समाज की नींव डाल सकते है। टेक फेस्ट में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को उन्होंने बधाई दी। डॉ ढींगरा ने कहा कि टेक फेस्ट कार्यक्रम का इंतजार कॉलेज के विद्यार्थियों को तो रहता ही है जिससे वे कार्यक्रम प्रबंधन की बारीकियों को समझते हैं इसके साथ ही पंजाब भर के स्कूल इस कार्यक्रम में भाग लेने आते हैं उन्हें भी इसका बेसब्री से इंतजार रहता है।

टेक फेस्ट में बिजनेस प्लान प्रेजेंटेशन, प्ले विद क्ले, पेंटिंग ऑन द स्पॉट,जनरल क्विज़ बोनांजा, गेमिंग, पिक्चर कैप्शनिंग, पोस्टर प्रेजेंटेशन, फोटोग्राफी, ग्रुप डांस,गुस्ताखी माफ़, वैबसाइट डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग स्किल्स, डैक्लामेशन, पोइटिकल रैसटीशन,थीम बेस्ड मॉडलिंग, मोबाइल एप आइडिया प्रेजेंटेशन, टी-शर्ट पेंटिंग,रंगोली, कुकिंग एवं न्यूज रीडिंग के साथ 20 प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। निर्णायक के रूप में क्षेत्र विशेष में ही एक्सपर्ट कॉलेज के एल्युमिनीज़ को आमंत्रित किया गया। कॉलेज के परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग के 15 विद्यार्थियों ने नारी
शक्ति थीम पर आधारित कोरियोग्राफी की शानदार प्रस्तुति करते हुए सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर एपीजे स्कूल महावीर मार्ग ने प्रथम स्थान पर रहते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी दूसरे स्थान पर एम जी न स्कूल आदर्श नगर जालंधर एवं तृतीय स्थान पर एपीजे स्कूल माडल टाउन के विद्यार्थी रहे।टेक फेस्ट कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए डॉ नीरजा ढींगरा ने आईटी फोरम कार्यक्रम के ओवर आल इंचार्ज डॉ रूपाली सूद एवं डॉ मोनिका आनंद, कन्वीनर डॉ जगमोहन मागो एवं डॉ रेखा तथा फंक्शन इंचार्ज डॉ मनीषा शर्मा तथा पल्लवी मेहता के प्रयासों की सराहना की।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ मनाया वार्षिक खेल दिवस

HMV कॉलेजिएट स्कूल में अचीवर्स-डे का आयोजन

HMV कॉलेजिएट स्कूल 30 जनवरी को मनाएगा अचीवर्स डे