
दोस्ती के नाम पर कलंक,1500 रुपए के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट
NEWS360BROADCAST
जालंधर:(सतपाल शर्मा)Stigma in the name of friendship, friend was killed for Rs 1500:यह खबर जालंधर के ओल्ड रेलवे रोड के साथ लगते मंडी रोड में रहने वाले दानिश की है जिसको उसके तीन दोस्तों ने सिर्फ 1500 रुपए की खातिर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसके दोस्तों ने उसे मार कर उसकी लाश को ले जाकर दकोहा फाटक के पास फेंक दिया। वहीं लाश मिलने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पीड़ित परिवार के अनुसार घर में रिपेयरिंग का काम चल रहा था। दानिश सरिया लेकर घर लौटा था तभी उसके वे दोस्त घर आए और कुछ खाने के बहाने उसको अपने साथ लेकर चले गए। परिवारजनों ने बताया कि दानिश की जेब में 1500 रुपए थे वह भी उन्होंने निकाल लिए और उसको मार कर उसकी लाश को दकोहा फाटक के पास फेंक दिया।
परिवारजनों का कहना है कि इस घटना का पता चलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज़ कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिवार से एक महिला ने मीडिया को बताया कि उनको दानिश की मौत के बारे में उस समय पता चला जब दोपहर को उनके घर फ़ोन आया। परिवारजनों का कहना है कि दानिश पिछले दो दिनों से लापता था। उसको हर जगह तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। जो दोस्त उसको साथ लेकर गए थे उनका फ़ोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। उन्होंने बताया कि जब कैंट पुलिस का उनको फ़ोन आया और उन्होंने बताया कि एक युवक की लाश मिली है, जब परिजनों ने लाश देखी तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई क्योंकि वह लाश उनके लाडले बेटे दानिश की थी। उसके बाद से परिजनों का अपने जवान बेटे को याद कर रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि इस घटना से जुडी एक CCTV फुटेज भी सामने आई है जिसमें ये पता चल रहा है कि एक्टिवा पर दानिश को चादर में लपेट कर 2 लोग उसे लेकर जा रहे है। परिजनों का यह आरोप है कि एक्टिवा पर डेड बॉडी ले जा रहे युवकों ने ही दानिश का कतल किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सारी जानकारी दे दी गई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक इस मामले में अभी कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई थी।