भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड ने सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया - News 360 Broadcast
भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड ने सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया

भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड ने सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (बिज़नेस ) : STEEL AUTHORITY OF INDIA LIMITED RECORDS HIGHEST MONTHLY PRODUCTION : इस्पात मंत्रालय के तहत एक महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू), भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने जनवरी 2023 में अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया है। जनवरी 2023 के दौरान कच्चे इस्पात का उत्पादन 1.72 मिलियन टन हुआ, जो अब तक का सर्वाधिक मासिक कार्य प्रदर्शन है। यह मार्च 2022 में अर्जित पिछले सर्वाधिक उत्पादन की तुलना में एक प्रभावशाली वृद्धि को दर्शाता है। सेल ने इसी महीने के दौरान हॉट मेटल और बिक्री योग्य इस्पात का क्रमशः 1.8 मीट्रिक टन और 1.61 मीट्रिक टन उत्पाद किया है, जो अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन है। यह मार्च 2022 में दर्ज किए गए पिछले सर्वाधिक उत्पादन की तुलना में कहीं अधिक है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)