
ST SOLDIER द्वारा छात्रों का स्वागत, छात्रों के चहरे पर मुस्कान
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर): ST SOLDIER WELCOME THE STUDENTS, SMILES ON THE FACE OF THE STUDENTS : सर्दियों की छुट्टियों में मस्ती, खेल-कुद के बाद छात्रों में स्कूल खुलने से खुशी की लहर दौड़ पड़ी यह अवसर था सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूलों का जहाँ छात्र ख़ुशी से भरे मन और चहरे पर मुस्कान लिए संस्था में आते हुए नज़र आए। छात्रों का स्वागत करने के लिए संस्था द्वारा खास रूप से तैयारियां की गई जिसमें छात्रों को आकर्षित करने के लिए क्लास रूम सजाया गया। सेंट सोल्जर ग्रुप के सभी 34 स्कूलों द्वारा छात्रों का स्वागत फूलों की वर्षा से ओर तिलक लगाकर किया गया। छात्रों को आरामदायक महसूस करवाने लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स और फन एक्टिविटी भी करवाई गई। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्रों का स्वागत करते हुए सभी छात्रों को संस्था के नियमों के बारे में बताते हुए सभी छात्रों को मिलकर रहने को कहा। श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि छात्रों को बढ़िया शिक्षा देने के लिए टीचिंग के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।