ST.SOLDIER छात्रों ने चमकाया जे.ई.ई परिणाम में नाम - News 360 Broadcast
ST.SOLDIER छात्रों ने चमकाया जे.ई.ई परिणाम में नाम

ST.SOLDIER छात्रों ने चमकाया जे.ई.ई परिणाम में नाम

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर): ST.SOLDIER students shine in JEE result : एनटीऐ द्वारा करवाई गई जे.ई.ई मेन्स में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ बताया कि छात्रों सिद्धार्थ मिगलानी ने 99.9 परसैंटाइल, नयेषा उप्पल ने 99.52 परसैंटाइल, भाविश मुरगई ने 88.8 परसैंटाइल, भव्या सिंह शेखावत ने 84.36 परसैंटाइल, प्रणव चौधरी ने 83.67 परसैंटाइल, अरमान ने 83.63 परसैंटाइल, ध्रुव ने 82 परसैंटाइल, तन्मय शर्मा ने 75.7 परसैंटाइल, अक्षित चावला ने 74.22 परसैंटाइल बेहतरीन अंकों के साथ परीक्षा पास की है। चेयरमैन श्री चोपड़ा ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही नाम चमकाने को प्रेरित किया और अध्यापकों को इसी प्रकार छात्रों का साथ देने को कहा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)