
ST.SOLDIER छात्रों ने मनाया एड्स दिवस, बोले जागरूकता ही एकमात्र ईलाज
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): ST.SOLDIER students celebrated AIDS day, said awareness is the only cure : सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा पब्लिक को एड्स के प्रति जागरूक करने के मंतव से विशव एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मंडी ब्रांच के छात्रों ने हाथों में एड्स जागरूकता सन्देश पकड़ कर भाग लिया। छात्रों ने रेड रिबन लगा जागरूकता फैलाते हुए सभी को एड्स जैसी खतरनाक बिमारी के प्रति जागरूक किया। छात्रों रणवीर, प्रिंस, आयुष, राघव, समर्थ, रिया, जिया, जानवी, सार्थक, अमन, पूजा, एंजेल, दिया आदि ने हाथों में “बी पॉजिटिव, टेस्ट नेगेटिव”, “स्टॉप एड्स”, “एड्स हटाओ जिंदगी बचाओ” आदि के पोस्टर पकड़ और चेहरे पर मास्क पहन खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाई।चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कहा कि इस खतरनाक बिमारी के साथ लड़ने के लिए हमें यूथ को साथ जोड़कर बढ़े स्तर पर जागरूक करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलानी चाहिए क्योंकि इस बिमारी का एकमात्र ईलाज जागरूकता ही है।