
ST. SOLDIER की छात्रा सुप्रीत कौर सैनी ने जीता स्वर्ण पदक
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): ST. SOLDIER student Supreet Kaur Saini won gold medal : सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स की छात्रा ने अमृतसर में आयोजित “43वीं कैडेट पंजाब स्टेट जुडो चैंपियनशिप-2022” में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीत कर संस्था के साथ अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप दौरान पंजाब भर से 600 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। 70 किलो भार वर्ग में अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट सोल्जर की छात्रा सुप्रीत कौर सैनी ने स्वर्ण पदक जीता। स्कूल डायरेक्टर श्रीमती उर्मिल सूद ने होनहार छात्रा सुप्रीत कौर सैनी का स्कूल पहुंचने पर स्वागत करते हुए बताया कि इससे पहले अक्तूबर माह दिल्ली के आई.जी. स्टेडियम में आयोजित “खेलो इंडिया नैशनल विमेन्स लीग” और “रेंकिंग जुडो टूर्नामेंट-2022” में भाग लेते हुए 70 किलो भार वर्ग में पांचवें स्थान प्राप्त कर 7000 रुपए का नकद इनाम जीत चुकी है। इस टूर्नामेंट में देश भर से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा उसने नवंबर में लुधियाना में “पंजाब स्कूल गेम्स-2022″ में भाग लेते हुए अंडर-19 उम्र वर्ग में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता था। छात्रा सुप्रीत सैनी ने बताया कि वह अब सोनीपत (हरियाणा) में इसी महीने 7-10 को करवाई जा रही”सीबीएसई नार्थ जोन खेल-2022” के लिए तैयारी कर रही है। छात्रा को बधाई देते हुए श्री अनिल चोपड़ा ओर वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने संस्था की ओर से हर तरह की मदद करने का भरोसा दिया।