
St. Soldier में छात्रों के लिए स्विमिंग क्लासेस का आयोजन
जालंधर: सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मिठू बस्ती में छात्रों को गर्मी से राहत देने और पूर्ण विकास के लिए स्विमिंग क्लासों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिंसिपल श्रीमती दिवप्रीत कौर के दिशा निर्देशों पर सेंट सोल्जर और अन्य स्कूलों के भी पांचवीं क्लास से बारहवीं क्लास तक के 150 के करीब छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर छात्रों को फ्रंट क्रॉल, फ्री स्टाइल, बैकस्ट्रोक, बटरफ्लाई आदि स्विमिंग सिखाई गई। छात्रों को स्विमिंग की ट्रेनिंग देने और गाइडेंस के लिए खास कोच उपस्थित रहे उन्होंने स्विमिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्विमिंग से ना केवल शारीरिक फिटनेस बल्कि दिमागी तंदुरुस्ती भी मिलती है। प्रिंसिपल श्रीमती दिवप्रीत कौर ने कहा कि छात्रों के पूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए भविष्य में छात्रों के लिए ओर भी इसी प्रकार की गतिविधियाँ करवाई जाएगी।