
St Soldier में समर कैंप, छात्रों ने की खूब मस्ती
जालंधर:- बढ़ती गर्मी से नर्सरी विंग के नन्हें छात्रों को राहत देने के लिए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी, एल.के.जी और यू.के.जी के बच्चों ने भाग लिया। समर कैंप में छात्र समर के रंग-बिरंगे कपडे, चश्मे पहन भाग लिया। छात्रों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया।
कैंप में गर्मी में के मौसम में ज्यादा से ज्यादा फल खाने, फलों के फायदे के बारे में बताने के लिए तरबूज, नारियल, आइस क्रीम आदि के स्टाल बनाये गए। छात्रों को कई प्रकार की गेम्स, क्ले मॉडलिंग, मास्क पार्टी आदि करवाई गई और ज्ञान बढ़ोतरी के लिए प्लेनेट वर्ल्ड तथा सी-एक्वैरियम आदि तैयार किये गए।
प्रिंसिपल सुधांशु गुप्ता ने छात्रों द्वारा बनाई चीजों की सराहना करते हुए उन्हें गर्मी से बचने की सलाह दी।