St. Soldier स्कूलों में हुई न्यू सेशन की शुरुआत, स्टाफ ने छात्रों का किया भव्य स्वागत - News 360 Broadcast
St. Soldier स्कूलों में हुई न्यू सेशन की शुरुआत, स्टाफ ने छात्रों का किया भव्य स्वागत

St. Soldier स्कूलों में हुई न्यू सेशन की शुरुआत, स्टाफ ने छात्रों का किया भव्य स्वागत

Listen to this article

NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE     
                                        DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST

जालंधर:St.New session begins in Soldier schools, staff welcomes students:जालंधर के सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्युशनस की सभी 35 स्कूल ब्राचों में आज नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत स्कूल पहुंचे छात्रों के स्वागत से की गई। सभी ब्रांचों में छात्रों के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई थी । छात्रों के स्कूल आंगन में प्रवेश करते ही समूह स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विद्यार्थियों के चेहरों पर भी नई कक्षाओं में प्रमोट होने की खुशी झलक रही थी।

छात्रों का स्वागत करने के लिए खास तौर से तैयारियां की गई, जिसमें छात्रों के स्वागत के लिए फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से स्वागती गेट बनाए गए और कक्षाओं को सजाया गया। स्कूल स्टाफ की ओर से स्कूल पहुंचे छात्रों का स्वागत फूलों की वर्षा और तिलक लगाकर किया गया साथ ही उन्हें टॉफियां-चॉकलेट भी दी गई। पहला दिन होने के कारण बहुत सारे विद्यार्थियों को उनके अभिभावक स्कूल छोड़ने पहुंचे।

छात्रों को विभिन्न प्रकार के गेम्स और फन एक्टिविटी भी करवाई गई। इस अवसर पर वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने अपने संदेश में स्कूलों के समूह स्टाफ और छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र की बधाई दी। स्टाफ सदस्यों को छात्रों की हर समस्या के समाधान के लिए दिशा-निर्देश देते उन्होंने समूह छात्रों को मन लगाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि सेंट सोल्जर ग्रुप हर उस विद्यार्थी के साथ है जो पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहता है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)