श्री मुक्तसर साहिब: घने कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई पुलिस कर्मियों से भरी बस, 11 घायल

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब)

श्री मुक्तसर साहिब: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब-कोटकपुरा मुख्य मार्ग पर गांव चढ़ेवान के नजदीक घने कोहरे की वजह से एक पुलिस कर्मियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसाए बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घायल कर्मचारियों को तुरंत मुक्तसर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के वक़्त बस में 21 पुलिसकर्मी सवार थे, जो ड्यूटी के लिए जालंधर जा रहे थे।

घटना आज शनिवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पाकर एसएसपी भागीरथ सिंह मीना अन्य पुलिस अधिकारियों सहित मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद टीम एसएसपी जांच घायल मुलाजिमों का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल मुक्तसर भी गए थे।

गौर करने योग्य है कि कुछ दिन पहले भी जालंधर के पुलिस लाइन से गुरदासपुर ड्यूटी के लिए जा रही पुलिस कर्मियों से भरी बस दसूहा में सड़क किनारे खड़े केंटर से टकरा गई थी। जिसमें करीब तीन पुलिस मुलाजिमों की मौत हो गई थी। ये हादसा भी घनी धुंध और लो विजिबिलिटी के कारण हुआ था।

Related posts

फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने जून माह में वसूला 2.40 करोड़ रूपये का राजस्व

पंजाब में गर्मी का कहर जारी, जानें अपने शहर का आज का तापमान

पठानकोट: तकनीकी खराबी के चलते खेतों में उतारा गया एयरफोर्स का अपाचे हेलिकॉप्टर, पायलट सुरक्षित