हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया ‘स्पोर्ट्स डे’

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हेमकुंट पब्लिक स्कूल में ‘स्पोर्ट्स डे’ पर स्कूल के तीनों सदनों (महाराजा रणजीत सिंह, शहीद भगत सिंह, भाई वीर सिंह) के छात्रों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएँ करवाई गईं। इसमें केजी विंग के छात्रों ने फ्लैग, बॉल और बनाना रेस में बढ़ -चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा जूनियर विंग के छात्रों ने फ्रॉग, लेमन, ड्रेस वेयरिंग, सैक रेस तथा सीनियर विंग के छात्रों ने 100, 200, 800,1200 मीटर तथा रिले रेस ,शॉट पुट, लॉन्ग जंप आदि में भाग लिया जिसमें उन्होंने अपनी योग्यता का शानदार प्रदर्शन किया है।

इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली, गुरप्रीत कौर जौली तथा स्कूल के प्रिंसिपल मैडम मनोजत कौर उपस्थित थे। अंत में इस प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और तांबे के मेडलों से सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related posts

HMV में नेचर कैंप वर्कशाप के दूसरे दिन प्रतिभागियों को मिला हैंडसम ऑन-एक्सपीरियंस

APJ कॉलेज का विद्यार्थी ईशान बग्गा पब्लिक पॉलिसी इंटर्न्स के लिए चयनित

KMV ने मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन