तेज रफ़्तार इनोवा ने रोंदे प्रवासी मजदूर, 5 की मौत, 4 घायल - News 360 Broadcast
तेज रफ़्तार इनोवा ने रोंदे प्रवासी मजदूर, 5 की मौत, 4 घायल

तेज रफ़्तार इनोवा ने रोंदे प्रवासी मजदूर, 5 की मौत, 4 घायल

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(शिमला)Speeding Innova hits crying migrant workers, 5 killed ,4 injured: हिमांचल के कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर आज एक तेज रफ़्तार इनोवा ने रास्ते पर जा रहे 9 प्रवासी मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था की किसी को भी सम्भलने का मौका तक नहीं मिला। इस घटना में 5 की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया जबकि अन्य 2 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में इलाज के बाद MMU अस्पताल शिफ्ट किया गया।

मौके पर मिली सूचना पर आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। DSP परवाणू प्रणव चौहान के अनुसार इनोवा को गड़खल के समीपवर्ती खडोली गांव का 23 वर्षीय राजेश कुमार ड्राइव कर रहा था। जिसे इस केस के चलते हिरासत में ले लिया गया है और उससे अभी पूछताछ जारी है।

बताया जा रहा है की यह मजदूर धर्मपुर के पास एक बिल्डिंग में काम कर रहे थे जो अपने कमरे से काम पर जा रहे थे। इनमें मिस्त्री और कुछ दीवारों पर पुट्‌टी का काम करने वाले थ।

पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वालों की पहचान गुड्डू यादव, राजा वर्मा और निप्पू निषाद, निवासी वार्ड नंबर-7 पश्चिमी छपरा बिहार के रूप में हुई है। इसके अलावा एक व्यक्ति 36 वर्षीय मोती लाल यादव निवासी ठाडीमार कुशीनगर उत्तर प्रदेश और 29 वर्षीय सन्नी निवासी कुशीनगर उत्तर प्रदेश शामिल है।

वहीं घायलों की बात करें तो उनमें 2 घायलों आदित्य (26) पुत्र हरिंदर पटेल निवासी गांव कोकिलपट्टी, कुशीनगर UP और बाबूदीन पुत्र भागल मियां निवासी गोधगोला घाट, दुबरी डाकघर फतेहपुर को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

इनके अलावा अन्य 2 घायल महेश (25), पुत्र रामभजन निवासी गाजीपुर कुशीनगर UP और अर्जुन राय पुत्र सुभाष राय निवासी कुशीनगर UP को धर्मपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद MMU अस्पताल शिफ्ट किया गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)