जिले में 29 जुलाई से 12 अगस्त तक विशेष यूडीआईडी/विकलांगता कैंप लगाए जाएंगे - News 360 Broadcast

जिले में 29 जुलाई से 12 अगस्त तक विशेष यूडीआईडी/विकलांगता कैंप लगाए जाएंगे

Listen to this article
  • जमशेर खास, करतारपुर, काला बकरा, बडा पिंड व जंडियाला में लगेंगे कैंप

NEWS 360 BROADCAST :

JALANDHAR : जिले में विशेष जरूरत वाले व्यक्तियों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए 29 जुलाई को पहला कैंप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमशेर खास में लगाया जा रहा है, जहां विकलांग व्यक्तियों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे।

डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने विकलांग लोगों से अपील की कि वे अपने नजदीकी कैंप स्थलों पर पहुंचकर इनका लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि विकलांग व्यक्तियों को कैंप में अपना विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कापी और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा जहां विशेषज्ञ डाक्टर उनके यूडीआईडी उनके कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरा करेगा।

गौरतलब है कि दूसरा कैंप 03 अगस्त को सीएचसी में करतारपुर, तीसरा कैंप 05 अगस्त को सीएचसी काला बकरा में लगेगा । इसी तरह पीएचसी बडा पिंड में 10 अगस्त को और पीएचसी जंडियाला में 12 अगस्त को कैंप लगेगा ।यह कैंप सुबह 9 बजे से शुरू होंगे, जिसमें जमशेर खास में डा. गुरप्रीत सिंह, सीएचसी करतारपुर में डा सरबजीत सिंह, सीएचसी काला बकरा में डा जसदीप सिंह, पीएचसी बड़ा पिंड में डा सुबोध कटारिया व जंडियाला में डा. सरबजीत सिंह मैडिकल स्पैशलिस्ट यूडीआईडी संबंधित कार्रवाई करेंगे। इन कैंपों के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विनय आनंद, डा. गुरप्रीत कौर, डा. नीरज सोढ़ी और डा. रजनीश गुप्ता चैकअप करेंगे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)