मानव सहयोग स्कूल में “वीर बाल दिवस” के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल में 23 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” अर्थात “सफ़र-ए-शहादत” पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। पौष के इस महीने में शहादत की यात्रा से सभी विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। छात्रों द्वारा “धार्मिक गीत” के माध्यम से माता गुजरी जी और श्री गुरु गोविंद सिंह जी के नन्हे वीर बालकों के अपने परिवार से जुदा होने का करुण वृतांत सुनाया गया। अरजमन सिंह ने हृदय विदारक कविता-गायन के माध्यम से पारिवारिक शहादत और बलिदान का उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस दौरान छोटे बच्चों द्वारा पौष माह की यात्रा को विभिन्न झलकियों के माध्यम से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। नन्हे वीर बालकों के बलिदान की गाथा सुनकर सभी के हृदय भावुक हुए। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सपना कुमार ने भी सभी विद्यार्थियों को नन्हे वीर बालकों के बलिदान को स्मरण रखने व निर्भयता और त्याग की भावना से जीवन व्यतीत करने की बात कही।

Related posts

HMV में एनएसएस कैंप का छठा दिन

KMV ने पर्यावरणीय पहल में दिखाई अग्रणी भूमिका, स्वच्छता अभियानों और जागरूकता कार्यक्रमों का किया आयोजन

KMV में मनाया गया फिट इंडिया वीक