न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल के प्रांगण में आज 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का शुभारंभ प्रातः कालीन प्रार्थना के साथ हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को संपूर्ण भारत में बाल दिवस के रूप में मनाने की बात से सबको परिचित करवाते हुए कहा कि पंडित नेहरू न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि उनके दिल में बच्चों के प्रति अथाह प्रेम की भावना भी कूट-कूट कर भरी हुई थी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक लघु नाटिका का मंचन करते हुए सबको देश प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए विद्यालय परिसर में खेल मुकाबले करवाते हुए विद्यालय के चारों सदनों के बीच क्रिकेट मुकाबला करवाया गया। विद्यार्थियों ने इस खेल मुकाबले का खूब आनंद उठाया। विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दीपक बहल ने भी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं।