आयुष्मान बीमा योजना के तहत ई-कार्ड जारी करने के लिए विशेष कैंप 24 व 25 मई को
NEWS360BROADCAST
- अतिरिक्त उपायुक्त ने पात्र व्यक्तियों से शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की
जालंधर (सतपाल शर्मा,संपादक) Special camp for issuing e-cards under Ayushman Bima Yojana on 24th and 25th May पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने के उद्देश्य से प्रशासन 24 और 25 मई को इस योजना के तहत ई-कार्ड जारी करेगा। लोगों को अधिक से अधिक (बुधवार और गुरुवार) जिले में सात अलग-अलग स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त (जे) मेजर अमित महाजन ने बताया कि उक्त दोनों दिवसों पर कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, मार्केट कमेटी मकसूदां, नगर परिषद नकोदर, नगर परिषद शाहकोट, नगर परिषद फिल्लौर, नगर परिषद आदमपुर और सी.एससी इस बीमा योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के लिए मेहतपुर में विशेष शिविर लगाकर ई-कार्ड बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज करा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि स्मार्ट राशन कार्ड धारक, जे फार्म धारक, किसान, छोटे व्यापारी, निर्माण श्रमिक, एसईसीसी. परिवार और पंजीकृत पत्रकार इस योजना के लिए पात्र हैं और लाभार्थी sha.punjab.gov.in पर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने लोगों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि ई-कार्ड प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड और परिवार प्रमाण, राशन कार्ड या परिवार घोषणा पत्र (सरपंच या पार्षद द्वारा हस्ताक्षरित और मुहर लगी) जमा करना होगा। .), पंजीकृत निर्माण श्रमिक कार्ड, पत्रकार (प्रेस पहचान पत्र ), किसान पहचान पत्र (जे फार्म) साथ लायें।
इससे पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर शिविर स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि इन शिविरों में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा, उप चिकित्सा आयुक्त डॉ. ज्योति शर्मा आदि भी मौजूद रहे।