मानव सहयोग स्कूल में “राष्ट्रीय गणित दिवस” के अवसर पर स्पेशल असेंबली का हुआ आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल में 20 दिसंबर को “राष्ट्रीय गणित दिवस” के अवसर पर स्कूल प्रांगण में स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया। यह राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर को श्री निवास रामानुजन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पूरे देश में मनाया जाता है। इस अवसर पर बच्चों ने एक छोटे से “नाटकीय रूप” के माध्यम से सभी को हमारे जीवन में गणित के महत्वपूर्ण योगदान से अवगत कराया।

विभिन्न विधाओं की झलक दिखाते हुए छोटे-छोटे मोतियों द्वारा आकार नृत्य (शेप डांस) ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, साथ ही काव्य गायन भी इस अवसर का आकर्षण रहे। जिसके माध्यम से उन्होंने ज्ञान अर्जित किया परीक्षण किया। विद्यालय प्रमुख सपना कुमार ने सभी विद्यार्थियों को जीवन में गणित के महत्व को समझने की बात कही।

Related posts

KMV ने BBA हॉस्पिटैलिटी और टूरिज़्म की छात्राओं को वैश्विक स्तर पर सफलता के लिए प्रदान की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग

इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी के बच्चों ने बड़े उत्साह से मनाया Christmas Day

APJ कॉलेज की छात्राओं ने बालीवुड सिंगर बादशाह के “मोरनी” वीडियो के लिए 2 सप्ताह के प्रोजेक्ट को किया सफलतापूर्वक पूर्ण