HMV कॉलेजिएट स्कूल में स्पार्कल-2024 का हुआ आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्पार्कल- 2024 का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के
दिशा-निर्देश में किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक एवं स्कूल कोआर्डिनेटर, अरविंदर कौर, स्कूल को-कोआर्डिनेटर, उर्वशी मिश्रा, डीन स्टूडेंट कौंसिल की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप प्राचार्या डॉ. अजय सरीन
का सर्वमंगल कामना हेतु ज्योति प्रज्ज्वलि कर मंगल तिलक लगाकर एवं संस्था की परंपरा अनुसार ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया गया।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कार्यक्रम के संयोजकों एवं उनकी टीम को बधाई दी एवं कहा कि आज का यह कार्यक्रम इतनी ऊर्जा से भरपूर है कि वह अपनी चमक से महात्मा हंसराज की संस्था को सराबोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने में स्त्री व पुरुष दोनों
का बराबर का सहयोग है। महात्मा हंसराज मानते थे कि समाज में बदलाव लाने के लिए स्त्री को शिक्षित एवं सशक्तिकरण बनाना है। नारी में इतनी काबलियत है कि वह हर क्षेत्र में अपना शत-प्रतिशत प्रदान कर समाज में बदलाव ला सकती है।

उन्होंने छात्राओं से कहा कि हम सब परमात्मा से यही प्रार्थना करें कि वह हमें ऐसी बुद्धि प्रदान करें कि हम सही-गलत का अंतर समझ सकें और नैतिक मूल्यों व संस्कारों को आत्मसात करते हुए समाज को सही दिशा प्रदान करें व अपने माता-पिता, गुरुजनों, संस्था व देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर माडलिंग राउंड भी करवाए गए व नृत्य, गिद्दा, भांगड़ा, गेम्स, गीत भी पेश किए गए। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. नवरूप कौर, डीन यूथ वैलफेयर एवं पंजाबी विभागाध्यक्षा, डॉ. अंजना भाटिया, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च एवं बॉटनी विभागाध्यक्षा व
डॉ. राखी मेहता, बैचलर आफ डिजाइन विभागाध्यक्षा द्वारा
निभाई गई।

वहीं माडलिंग के अधीन एकरूप कौर, मिस फ्रैशर, इशिका महाजन फस्र्ट रनरअप, भावना सेकेंड रनरअप, बलजीत मिस आर्टिसी, अमनदीप कौर मिस विज, स्नेहप्रीत कौर मिस टैक चुनी गई। प्राचार्या डॉ. सरीन ने विजित छात्राओं को उपहार, ताज व प्लांटर भेंट कर बधाई दी। समागम के को- इंचार्ज रेणु वालिया व अनुराधा ठाकुर रहे। मंच संचालन रश्मि सेठी व सुकृति की देखरेख मेंअर्शदीप कौर, दीपनप्रीत, साक्षी एवं दीक्षा ने किया।

Related posts

KMV प्रदान कर रहा है रोज़गार-आधारित डिप्लोमा प्रोग्रामों की शानदार रेंज

KMV में छात्राओं के लिए शानदार जिम एवं हेल्थ क्लब की सुविधा उपलब्ध

मानव सहयोग स्कूल में “वीर बाल दिवस” के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन