
श्रीनगर: आतंकी हमले में गंभीर रुप से घायल सिपाही की मौत, बेटी की हालत अभी भी नाजुक
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बिल्कुल भी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आतंकियों ने एक बार फिर अपने नाकाम मंजूबों को अंजाम दिया है। इस बार दहशतगर्दों ने एक पुलिसकर्मी को अपना निशाना बनाया है।
जानकारी मुताबिक श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं । इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी सहित उसकी बेटी घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई और बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं, गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। लेकिन आतंकवादी वहां से भागने में कामयाब रहे। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
TAGS constableInjuredJammuandKashmirPoliceSrinagarTerroristआतंकवादीघायलजम्मू कश्मीरपुलिसश्रीनगरसिपाही