
Amritsar: पंजाब में बेखौफ हुए लुटेरे, इस अंदाज में दिया स्नेचिंग की वारदात को अंजाम
अमृतसर: राज्य में भारी पुलिस अलर्ट के बाद भी चोर और बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पंजाब के अमृतसर का है, जहां पवन नगर एरिया में एक स्नेचर द्वारा महिला से पर्स व आईफोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया गया। स्नेचर ने उस समय इस वारदात को अंजाम दिया जब महिला रात के समय बाजार से कोई जरूरी सामान लेने गई थी।
जानकारी मुताबिक पीड़ित महिला का कहना है कि पहले वह कपड़े की दुकान पर गई और बाद में बाकी सामान खरीदा। लेकिन जब सारी खरीदारी करने के बाद महिला वापस घर लौट रही थी तभी एक्टिवा सवार युवक ने रास्ते में उसका पर्स और आईफोन छीन लिया। वहीं स्नेचिंग की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वहीं वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगी, जिसके बाद यह बात सामने आई कि सफंद रंग की एक्टिवा पर सवार युवक महिला का काफी समय से पीछा कर रहा था और जैसे ही उसे मौका मिला उसने वारदात को अंजाम दे दिया। बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।