
Ludhiana: पंजाब में हालात बेकाबू, सेशन जज के घर के बाहर लिखा ‘खालिस्तान जिंदाबाद’
फरीदकोट: पंजाब में लगातार माहौल बिगाड़ने की साजिशें हो रही हैं। ताजा मामला फरीदकोट जिले का है, जहां पर सेशन जज के घर की दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लिखा हुआ पाया गया हैं। हालांकि पुलिस को जब इस बात का पता लगा तो उन्होंने काले रंग के पेंट से लिखे हुए नारे को मिटा दिया।
जानकारी के मुताबिक सेशन जज के घर के बाहर यह उक्त नारा सबसे पहले नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारी ने लिखा हुआ देखा। वहीं इससे पहले भी फरीदकोट में एक पार्क की दीवार पर भी ऐसे ही ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ लिखा गया था।
बताया जा रहा है कि नारा लिखे जाने की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस सेशन जज के घर की तरफ आते-जाते रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, हालांकि उन्हें अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।