सिरफिरे आशिक ने घर पर बरसाये ईंट - पत्थर,शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कारबाई - News 360 Broadcast
सिरफिरे आशिक ने घर पर बरसाये ईंट – पत्थर,शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कारबाई

सिरफिरे आशिक ने घर पर बरसाये ईंट – पत्थर,शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कारबाई

Listen to this article

JALANDHAR/PHILLOUR : POLICE IS NOT DOING THE KAARBAI मामला जिला जालंधर के फिल्लौर का है। एक महिला जिसकी अभी अभी शादी हुई है वह एक युबक से खासी परेशान है। महिला ने बताया की वह युबक उसकी शादी से पहले भी उसको परेशान करता था और अब शादी के बाद भी उसे परेशान कर रहा है। महिला ने पुलिस के ऊपर भी आरोप लगाया है कि पुलिस ठाणे में शिकायत दर्ज़ करवाने के बाद,पुलिस भी कोई कारबाई नहीं कर रही।

हद तो तब हो गई जब महिला अपने पति के साथ मायके में आ रही थी तो वह युबक उसके पीछे-पीछे उसके घर तक आ गया। मुथड्डा खुर्द के रहने वाले युवक बूटा राम ने घर के गेट पर उनकी गाड़ी के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी। जब वह घर में प्रवेश करने लगी युबक ने महिला के पकड़ने की कोशिश की जिसमें उसके कपड़े फट गए। जैसा की महिला ने बताया।

इस पर उसके पति व घर वालों ने उसकी पिटाई कर डाली। पंचायत बुलाई गई, लेकिन पुलिस ने उसकी माता जो कि गांव की सरपंच भी हैं। उसके समेत 12 लोगों परमामला दर्ज कर डाला।

ससुराल में घर पर ईंट-पत्थर बरसाए

महिला ने बताया कि जब वह अपने ससुराल में थी तो एक दिन वहां आकर घर पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जब तक घर के लोग बाहर निकले तो वह मौके से फरार हो गया। जब घर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली गई तो उसमें वह पकड़ा गया। इसके बारे में उन्होंने अपनी माता को भी बताया। फिर थाने में जाकर सिरफिरे ने लिखित में माफी मांगी और भविष्य में ऐसा कुछ न करने की लिखित में गारंटी दी थी, लेकिन फिर वह नीच हरकतों पर उतर आया है।

मेरी मां को किसी मामले में फंसाने की दी धमकी

महिला ने कहा कि जब उसकी शादी नहीं हुई थी तो उसका,उनके घर पर आना जाना था और घर वालों के सामने वह बेटा बेटा कह कर बात करता था और पीछे से उसे अपने साथ भगा कर ले जाने के लिए मजबूर करता था और कहता था कि अगर वह उसके साथ नहीं भागी तो वह उसके भाई को मार देगा या फिर उसकी माँ को किसी केस में फसां देगा। कहता था कि मेरी पहुँच बड़ी ऊपर तक है। महिला ने यह भी कहा कि जो उसने शिकायत थी,पुलिस ने उसे रद्दी की टोकरी में फेंक दिया।

महिला की माँ ने बताया कि उस युबक के सिर पर साथ ही लगती एक पंचायत के सरपंच का हाथ है । उन्होंने कहा कि उन्होंने सरपंच को कहा था कि लड़के को समझा लें, तो फोन पर सरपंच ने हां कर दी, कि हम लड़के को समझा लेंगे, लेकिन केस दर्ज करवाने के लिए सरपंच उसके साथ थाने में पहुंच गया।

जैसा की महिला की माँ ने बताया कि सरपंच ही अपनी पहुंच के चलते उनकी बेटी की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने दे रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर उनकी बेटी को बदनाम करके बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ झूठा केस रद्द किया जाए और आरोपी को पकड़ कर उसको सजा दी जाए।

Sirfire lover rained bricks and stones on the house, even after the complaint, the police is not doing the karbai
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)