
London में तिरंगे के अपमान पर भड़का सिख समुदाय, भारतीय उच्चायोग के सामने धरना प्रदर्शन, नारेबाजी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (दिल्ली)Sikh community agitated over insult of tricolor in London, protest in front of Indian High Commission, sloganeering: अमृतपाल के खिलाफ पंजाब पुलिस के एक्शन से अमृतपाल समर्थक बोखला गए हैं, इसका असर भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। पहले इसके समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से भारतीय ध्वज को उतारने की कोशिश की और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। अब लंदन के बाद सन फ्रांसिस्को में भी खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास के पर हमला किया। यू.के में इन लोगों द्वारा किये गए तिरंगे के अपमान पर दिल्ली के उच्चायोग के सामने सिख समुदाय ने भी रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया।
आपको बता दें की लंदन में अमृतपाल समर्थकों द्वारा तिरंगे के अपमान के कारण भारत के लोगों में रोष है। यह रोष आज दिल्ली के उच्चायोग के सामने देखने को मिला, जहाँ भारी मात्रा में सिख समुदाय ने जमकर हंगामा किया। यहाँ लोगों ने हाथों में तिरंगे लिए जमकर ‘भारत हमारा स्वाभिमान है के नारे लगाए’ और कहा की वह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किसे भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे।
वहीं लंदन में हुई घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन की उच्चायुक्त को तलब किया है और लंदन में हुई घटना पर नाराजगी जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि जिस वक्त भारतीय उच्चायोग परिसर में यह घटना हुई, उस वक्त वहां से सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से नदारद थे। इसे लेकर ब्रिटिश उच्चायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सरकार ने कहा है कि यह विएना कन्वेंशन का भी उल्लंघन है। सरकार ने ब्रिटिश उच्चायुक्त से घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें की कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग में तिरंगा उतारने की कोशिश की थी। लेकिन वहां के अधिकारीयों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी थी।