HMV में छात्राओं के लिए शुभ आरंभ-2025 फ्रेशर पार्टी का किया गया आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में ह्यूमैनिटीज व स्किल डिपार्टमेंट की यूजी तथा पीजी सेमेस्टर-1 की छात्राओं के लिए शुभ आरंभ-2025 फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्जवलित कर डीएवी गान से की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया गया। डॉ. आशमीन कौर द्वारा स्वागती शब्द कहे गए। प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने संबोधन में छात्राओं को कहा कि आपने जिस क्षेत्र का चुनाव किया है उसम उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि आप उत्तरी भारत की सर्वोच्च संस्था का हिस्सा हैं। यह संस्था आपको पाठ्यक्रम के अतिरिक्त वैल्यू एडेड कोर्स करने का सुअवसर भी प्रदान करती है। उन्होंने छात्राओं को अपनी योग्यता को पहचानने और स्वयं को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

वहीं उन्होंने आयोजक टीम को कार्यक्रम हेतु बधाई दी। वातावरण को आनंदवर्धक बनाने के लिए छात्राओं द्वारा माडलिंग, नृत्य, गीत प्रस्तुत किए गए। डॉ. संगीता अरोड़ा, मीनू कोहली व डॉ. सलोनी शर्मा ने जजों की भूमिका निभाई। माडलिंग के अन्तर्गत छात्राओं को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया। यूजी की महक को मिस फ्रैशर, जसप्रीत कौर को फर्स्ट रनर अप, वंशिता को सेकेंड रनरअप, सुकृति मिगलानी को वुमेन ऑफ लेटर्स तथा रिया बडोला को मिस क्रिएटिव चुना गया। पीजी की रीतिका को मिस फ्रैशर, कृतिका गोस्वामी को फर्स्ट रनरअप, गुरप्रीत को सेकेंड रनरअप तथा रीतिका भगत को मिस एथनिक चुना गया।

समस्त कार्यकम का आयोजन डॉ. आशमीन कौर, रितु बजाज व नवनीता व डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन लवलीन कौर, प्रोतिमा मंडेर व ज्योति सहगल के मार्गदर्शन में विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर ह्यूमैनिटीज व स्किल डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया “हिंदी दिवस”

DAV कॉलेजिएट स्कूल में फ्रेशर्स पार्टी “आगमन” का आयोजन

PCMSD कॉलेज ने ‘वित्तीय साक्षरता’ पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन