हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में प्रथम कक्षा से तीसरी कक्षा के छात्रों के मध्य ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’ करवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें विद्यार्थियों ने ब्रश, लिक्विड हैंड वॉश, पानी और पेड़ बचाओ, ट्रैफिक लाइट आदि की उपयोगिता तथा पिज़्ज़ा और बर्गर खाने के लाभ और उनसे होने वाली हानियों से परिचित करवाते हुए अपनी योग्यता का शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं बच्चों ने तालियों की गूंज से प्रतिभागी बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी की सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली और गुरप्रीत कौर जौली तथा प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर और अध्यापक वर्ग उपस्थित थे। अंत में इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की प्रशंसा करते हुए प्रिंसिपल मैडम ने उन्हें सुंदर उपहारों से सम्मानित किया तथा सभी को पर्यावरण को सुरक्षित रखने और खाद्य पदार्थों का सही उपयोग करते हुए अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में इंटर-डिपार्टमेंट डिबेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

HMV में रेडक्रास सोसायटी की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने 69वें जोनल एथलेटिक मीट में हासिल की धमाकेदार जीत