
HMV में सनातकोत्तर हिन्दी विभाग ने करवाई लघुकथा वाचन प्रतियोगिता
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Short story recitation competition organized by Post Graduate Department of Hindi at HMV : हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा- निर्देशन अधीन स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर के सहयोग से हिन्दी लघु कथावाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा से मुख्यातिथि स्वरूप श्रीमती सरिता, राजभाषा प्रबंधक एवं श्री आशीष, मार्किटिंग ऑफिसर उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से छात्राओं ने सहभागिता की तथा अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। छात्राओं ने उद्देश्यपूर्ण कहानियां प्रस्तुत कर श्रोताओं को प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभाग को इस आयोजन हेतु बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को भी विकसित करने में सहायक होती हैं। हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगियां ने कहा कि कहानी वाचन भी एक कला है जिसे सभी प्रतिभागी छात्राओं ने पूर्ण उत्साह से निभाया है। श्रीमती सरिता ने अपने जीवन की उपलब्धियों से परिचित करवाया एवं हिन्दी भाषा के महत्त्व को बताते हुए हिन्दी के प्रति सम्मान का भाव रखने के लिए प्रेरित किया। श्री आशीष ने बैंक की सुविधाओं के बारे में बताया। प्रतियोगिता में प्रगति ने प्रथम पुरस्कार, महक ने द्वितीय पुरस्कार, मोनिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग से श्रीमती पवन कुमारी एवं डॉ. दीप्ति धीर भी उपस्थित रहे।