AKALI DAL की मजबूती के लिए शिरोमणि यूथ बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के साथ खड़ा है: मामू रायपुर

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (करतारपुर/राजनीती)

करतारपुर( कुलविंदर धारीवाल) प्रदेश में बदलाव का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में हर वर्ग के साथ बदले की नीति पर शासन कर रही है और सरकार द्वारा की जा रही गुंडागर्दी और गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। नशीली दवाओं का दुरुपयोग, आए दिन हत्याएं और डकैतियां हो रही हैं और जो लोग इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाते हैं उन्हें पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। ये विचार शिरोमणि यूथ अकाली दल के प्रदेश महासचिव अमरप्रीत सिंह मामू रायपुर ने मीडिया के साथ साझा किए हैं।

इस अवसर पर रायपुर ने संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ भगवंत मान द्वारा की गई असंवैधानिक कार्रवाई की भी आलोचना की। शिरोमणि अकाली दल का पुलिस द्वारा इस्तेमाल किया जाना केवल बदला है क्योंकि जनता आज की आंतरिक स्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ है और भगवंत मान के असंवैधानिक कार्यों को केवल शिरोमणि अकाली के संरक्षक बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने ही सार्वजनिक किया था। शिरोमणि यूथ अकाली दल की मजबूती के लिए पूरा यूथ बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के साथ चट्टान की तरह खड़ा है और पूरे यूथ को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए जब तक सरकार जिंदा है अन्यथा यूथ अकाली दल उग्र संघर्ष करेगा।

Related posts

लुधियाना उपचुनाव के नतीजे आने के बाद भारत भूषण आशु ने दिया इस्तीफा

लुधियाना उपचुनाव विजेता संजीव अरोड़ा ने बतौर विधायक ली शपथ, चंडीगढ़ विधानसभा में मौजूद रही पंजाब की लीडरशिप

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गुजरात के EX सीएम रूपाणी के निधन पर ट्वीट कर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि