
गणेश चतुर्थी पर आज बंद रहेगी शेयर मार्किट, NSE और BSE में नहीं होगा कामकाज
NEWS360BROADCAST
नई दिल्ली:Share market will remain closed today on Ganesh Chaturthi, there will be no work in NSE and BSE: गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज 19 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। यहां दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE में आज काम नहीं होगा। इक्विटी, डेरिवेटिव्स और SLB समेत सभी सेगमेंट बंद रहेंगे। इसके अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पहले हॉफ के लिए बंद रहेगा लेकिन शाम के सेशन के लिए यह 5 बजे से खुलेगा। अगर बात करें पूरे कैलेंडर ईयर की तो 2023 में बाजार में 15 छुट्टियां हैं, जो पिछले साल से 2 ज्यादा हैं।
वहीं अगर बाते करें कल यानि 18 सितंबर की तो कल सोमवार शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन लाल निशान में बंद हुए। बाजार के प्रमुख इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं। BSE सेंसेक्स 241 अंक नीचे 67,596 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 59 अंकों की गिरावट के साथ 20,133 पर आ गया।
शेयर बाजार में दबाव मेटल, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बना। बाजार का दिग्गज शेयर HDFC Bank का शेयर सवा फीसदी टूटा। Hindalco भी 2% गिरकर बंद हुआ जबकि पावरग्रिड का शेयर 3% चढ़ा। कल BSE सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर 67,838 पर बंद हुआ था।