पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड और धुंध, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/मौसम)

जालंधर: पंजाब में ठंड और धुंध का कहर लगातार जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर घने कोहरी चेतावनी दी है। इस दौरान शीत लहर से बचें। खराब मौसम में जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें, कोहरे के दौरान यात्रा कम से कम करें, ठंडी हवा के संपर्क में आने से बचें और पर्याप्त सर्दियों के कपड़े पहन कर रखें।

जालंधर में आज सुबह भी घना कोहरा देखने को मिला है। बात करें लुधियाना कि तो वहां का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया है। धुंध व शीत लहर के बीच पंजाब के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही, जिसके चलते जालंधर में मौसम खराब हो रहा है और आने वाले कुछ दिनों में भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

Related posts

HMV की बी.डिज़ाइन मल्टीमीडिया Sem-4 की छात्रा यूनिवर्सिटी में आई प्रथम

KMV की NCC कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन में असर्टिव्नेस पर अंतर्राष्ट्रीय अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन