लुधियाना-फि़रोजपुर सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द - News 360 Broadcast
लुधियाना-फि़रोजपुर सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द

लुधियाना-फि़रोजपुर सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट :(जालंधर)फि़रोजपुर मण्‍डल के लुधियाना-फि़रोजपुर सेक्‍शन पर लुधियाना-बद्दोवाल स्‍टेशनों के बीच रोड-अंडर-ब्रिज संबंधी कार्य के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जाएगा । जिस कारण काफी ट्रेनें रद्द रहेगीं और उनका रुट बदल कर चलाया जाएगा। रेलवे ने सूची जारी की है।

.पढ़िए कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं प्रभावित : 

दिनॉंक 25.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04997/04998 लुधियाना-फि़रोजपुर-लुधियाना स्‍पेशल रदद् रहेगी ।
दिनॉंक 25.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 06982 फि़रोजपुर-लुधियाना स्‍पेशल को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।

सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि अम्‍बाला-लुधियाना सेक्‍शन पर ट्रैफिक कम ओ.एच.ई. ब्‍लॉक के कारण रेलगाडियों का मार्ग परिवर्तन/मार्ग में रोककर चलाना । परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाडि़यां निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी
रेलगाडि़यों का मार्ग परिवर्तन : 

दिनॉंक 24.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22318 जम्‍मूतवी-सियालदह एक्‍सप्रेस को सानेहवाल –चंडीगढ़ होकर चलाया जायेगा ।
दिनॉंक 23.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12357 कोलकत्‍ता-अमृतसर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-सानेहवाल होकर चलाया जायेगा ।
दिनॉंक 24.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर क्‍लोन एक्‍सप्रेस को सानेहवाल –चंडीगढ़ होकर चलाया जायेगा ।
दिनॉंक 24.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12407 न्‍यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्‍सप्रेस को सानेहवाल –चंडीगढ़ होकर चलाया जायेगा |
रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना : 

दिनॉंक 24.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्‍सप्रेस को अम्‍बाला मंडल पर 40 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
दिनॉंक 25.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्‍सप्रेस को अम्‍बाला मंडल पर रोककर चलाया जायेगा ।
समय पुर्ननिर्धारण :    
दिनॉंक 24.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04547 अम्‍बाला-बठिंडा स्‍पेशल को अम्‍बाला से 02.40 मिनट देरी से चलाया जायेगा ।
दिनॉंक 25.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04547 अम्‍बाला-बठिंडा स्‍पेशल को अम्‍बाला से 02.40 मिनट देरी से चलाया जायेगा ।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)