
HMV में एनएसएस कैंप का सातवां दिन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Seventh day of NSS camp at HMV : हंस राज महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय कैम्प का सातवां दिन डीएवी गान तथा एनएसएस गान से आरम्भ हुआ। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने एनएसएस टीम को सात दिवसीय एनएसएस कैंप के सफलतापूर्वक आयोजन की बधाई दी। एनएसएस वालंटियर्स ने पिछले दिन की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम अपने जीवन में कुछ करने की ठान लेते हैं तो भगवान स्वयं हमारे कार्यों को पूरा करने के लिए मदद करते हैं जिससे हमें अपने हर कार्य में सफलता मिलती है। कैंप के अंतिम दिन एनएसएस वालंटियर्स ने गांव गाखल में जागरूकता कैंप का आयोजन किया और ग्रामीणों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक किया। वालंटियर्स ने गांववासियों को पराली से होने वाले नुक्सान के बारे में बताकर पराली न जलाने का संदेश दिया और ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण के मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। एनएसएस वालंटियर्स ने आजादी का अमृत महोत्सव, वीडियो प्रेंजेंटेशन, नुक्कड़ नाटक – खुला आसमान, बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट, पोस्टर मेंकिंग और कविता उच्चारण जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना रहा। इन प्रतियोगिताओं में एनएसएस वालंटियर्स ने पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायकगण की भूमिका श्रीमती रमनदीप कौर और डॉ. मीनू तलवाड़ ने निभाई। पुरस्कार जीतने वाले वालंटियर्स ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन और यादगार वीडियो प्रेजेेंटेशन दिखाकर अपने इस कैंप के अनुभव सभी के साथ सांझा किए। प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती वीना अरोड़ा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर सुश्री हरमनु, सुश्री भावना और श्री परमिंदर सिंह भी उपस्थित रहे।