
DAV कॉलेज जालन्धर द्वारा सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Seven day NSS camp organized by DAV College, Jalandhar : डी.ए.वी.कॉलेज जालंधर की एनएसएस इकाई की ओर से प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के संरक्षण में और समन्वयक प्रो. एस.के.मिड्डा के मार्गदर्शन में 25 दिसम्बर, 2022 से 31 दिसम्बर, 2022 तक सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के समापन अवसर पर करतारपुर निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान विधायक श्री बलकार सिंह मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए, वे स्वयंसेवक छात्र/छात्राओं के अनुशासन और समर्पण की भावना से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने स्वयंसेवकों के किए कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में सफल होने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार जी ने कहा डी.ए.वी. कॉलेज समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पित स्वयंसेवकों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है और छात्रों को भी समाज के प्रति कर्तव्य के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। इस वर्ष एनएसएस इकाई का मिशन पर्यावरण के प्रति सजग होकर जीवन जीने का ढंग है। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने सक्रिय होकर लोगों के बीच स्वच्छता और जागरूकता के प्रसार पर केन्द्रित गतिविधियां में प्रतिभाग लिया। स्वयंसेवकों ने हीरापुर ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया और सामाजिक सेवा के कार्यों में अपना योगदान देते हुए स्कूल प्रांगण में से अवांछित घास को हटाना, क्रीड़ा क्षेत्र के पास पुराने भवन के मलबे में इर्द गिर्द बिखरी पड़ी ईंटों को एक स्थान पर एकत्रित करना, सफ़ेदी करना, कटाई, बिखरी कॉन्क्रीट रेखा को भरना, ज्यामितीय पार्क बना, क्रीड़ा क्षेत्र को समान स्तरीय बनाना और इसे बच्चों के क्रीड़ा योग्य बनाना आदि कार्य किए। स्वयंसेवकों ने ग्राम के जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र भी वितरित किए, स्वयंसेवक छात्र/छात्राओं ने हीरापुर गांव में समाज के सजग रहने योग्य मुद्दों जैसे जलसंकट, नशे की लत, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, रक्तदान महादान, पराली मत जलाओ पर नारे लगाते हुए जागरूकता रैली भी निकाली। बौद्धिक सत्र में निमंत्रित सभी वक्ताओं डॉ. दिनेश अरोड़ा, ए. एस. आई. शमशेर सिंह, डॉ अश्विनी कुमार शर्मा, मैडम रेशम कौर, डॉ तरसेम ने स्वयंसेवक छात्र/छात्राओं के साथ बहुत ही उपयोगी विषयों पर ज्ञान-चर्चाएं की। सांस्कृतिक गतिविधियों के सत्र में प्रत्येक प्रतिभागी ने गीत कविता, शायरी, नृत्य आदि के द्वारा मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर डॉ. प्रदीप कौर, प्रो. विवेक, डॉ. गुरजीत कौर, डॉ. राजकिरपाल सिंह, प्रो. मंड, प्रो. सुखदेव रंधावा, प्रो. गगन मदान, प्रो. किरण कौर, प्रो. मनप्रीत कौर दुग्गल आदि उपस्थित रहे।