
KMV द्वारा सात दिवसीय एन.एस.एस. कैंप का आगाज़
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Seven day NSS by KMV start of camp : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर द्वारा कॉलेज कैंपस में क्लीन ग्रीन एंड ब्लू विषय पर आधारित सात दिवसीय एन.एस.एस. कैंप का आगाज़ किया गया। कैंप के पहले दिन आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान लुईस ब्रेल वेलफेयर एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के मुखी एवं चीफ कोऑर्डिनेटर श्री विक्रांत दत्ता मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने आए हुए मेहमान का स्वागत करते हुए अपने संबोधन के दौरान सभी वॉलिंटियर्स को एन.एस.एस. के महत्व के बारे में बताया और उन्हें इस कैंप के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेने और समाज सेवा के लिए इस महत्वपूर्ण मंच का ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक उपयोग करने के लिए कहा। श्री विक्रांत इस अवसर पर एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स को संबोधित होते हुए समाज सेवा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें दृष्टिहीन एवं विकलांग व्यक्तियों के साथ-साथ समाज के अन्य कमज़ोर वर्गों की समस्याओं के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर ज़ोर दिया और वॉलिंटियर्स को एन.एस.एस. में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस के साथी इस प्रोग्राम के दौरान सभी वॉलिंटियर्स हफ्ता भर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिनमें कैंपस के अंदर ई वोटर रजिस्ट्रेशन तथा उन्नत भारत अभियान के तहत कॉलेज के द्वारा अपनाए गए गांवों और 36 जालंधर उत्तर में ग्रीन इनीशिएटिव्स के अंतर्गत सफाई एवं पौधारोपण मुहिम भी शामिल है निर्वाचन क्षेत्रों में ग्रीन इनिशिएटिव के तहत शामिल है। मैडम प्रिंसिपल ने इस कैंप के सफल आगाज़ के लिए श्रीमती आशिमा साहनी, एन.एस.एस. प्रोग्राम अफसर, डाॅ. सोनिक भाटिया, श्रीमती आनंद प्रभा और डॉ. इकबाल सिंह द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा सदा ऐसी पहलकदमीयां की रहती है जिनसे सामाजिक कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य करके राष्ट्र निर्माण में योगदान डाला जा सके।